बाराबंकी। जेबीएस ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स के संस्थापक प्रबन्धक समाजसेवी अंगद कुमार सिंह के द्वारा दरियाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाजी सिंह व टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा को कोविड-19 से सुरक्षित रहने हेतु थर्मो स्कैनर प्रदान किया। जिससे दिन–रात मेहनत से जनता की सेवा सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान भी स्वयं की जांच कर सुरक्षित महसूस कर सके। शिवाजी सिंह व ब्रजेश कुमार वर्मा ने अंगद सिंह का अपनी टीम की ओर से आभार व्यक्त किया। अंगद सिंह ने कहा मेरा प्रयास रहेगा कि समाजहित में अधिकाधिक सहयोग करता हूँ। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा आप लोग प्रशासन का सहयोग करते रहे तभी हम लोग इस लड़ाई में जीत पायेंगे। इस मौके पर अमर बहादुर सिंह, कुलदीप प्रताप सिंह, अनुनय सिंह, रामकिशोर वर्मा, मो. शुऐब ठाकुर, अंकुर यज्ञसैनी उपस्थित रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी