अंबेडकरनगर में पहली बार मिले दो कोरोना पॉजिटिव

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर। ग्रीन जोन में शामिल अंबेडकरनगर में पहली बार दो युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। दोनों आलापुर तहसील के धनुकारा गांव निवासी हैं। बीते दिनों भेजे गए इनके नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही सोमवार को प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया

आनन-फानन में गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बाद में दोनों कारोना पॉजिटिव मरीजों व उनके परिवारवालों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि दोनों युवक पांच मई को दिल्ली से आए थे। छह मई को जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद उनके ब्लड का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए।

जानकारी के अनुसार, आलापुर तहसील क्षेत्र के धनुकारा गांव के दो युवक पांच मई को दिल्ली से गांव पहुंचे थे। छह मई को जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद दोनों को होम क्वारंटीन में भेजने के साथ ही खून का नमूना भी लिया गया था। सोमवार को जांच रिपोर्ट आई तो दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई। दो एंबुलेंस गांव पहुंच गई।

इससे पहले एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ जगदीशलाल टम्टा पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने गांव को सील कर दिया। किसी को भी गांव से बाहर निकलने व अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. एमएल निगम ने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव व उनके परिवारवाले और कुछ अन्य ग्रामीणों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बने विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, उनके परिवारवालों को भी जिला अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें क्वारंटीन करने के साथ ही नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!