अबेडकरनगर : लॉकडाउन-थ्री में मिली छूट की चंद मोहलत ही हुक्मरानों को भारी पड़ी है। नमूना लेकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजने का रटा-रटाया जवाब पूरी व्यवस्था को ही छिन्न-भिन्न कर दिया। नतीजा सामने है और रामनगर ब्लॉक के धनुकारा गांव में दिल्ली से आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिल गए। इसके बाद पूरे जिले में सख्ती शुरू कर दी गई।
शहरी क्षेत्र की दुकानें बंद करने का फरमान जारी हुआ तो मंगलवार को नगर समेत अन्य टांडा, जलालपुर, बसखारी आदि कस्बों में पूरी तरह दुकानें बंद रहीं। मेडिकल, राशन व दूध आदि दुकानों को छोड़कर लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि नगरीय क्षेत्र में यदि कोई दुकान एकांत में है तो उसे खोला जा सकता है। यह स्थिति आगामी 31 मई तक जारी रहेगी यानि शहर की दुकानें बंद रहेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगी जहां शारीरिक दूरी का अनुपालन करना, सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग जरूरी होगा। विभिन्न थानों की पुलिस ने कस्बाई क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से जिले को रेड जोन में होने की सूचना देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
नगर में तहसील तिराहे पर फिर पुलिस कर्मी बैरिकेडिग कर निगरानी करने लगे हैं। एडीएम डॉ. पंकज वर्मा का कहना है कि अभी रेड जोन घोषित नहीं हुआ है। शासन को रिपोर्ट भेजकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
लॉकडाउन उल्लंघन में तीन पर मुकदमा :
लॉकडाउन का अनुपालन न करने पर पुलिस ने बसखारी थाने में एक मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को आरोपित बनाया है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बनाए गए बैरियर व चेकपोस्टों पर 494 वाहनों की जांच की गई और 20 का चालान किया गया। 11 वाहन सीज करते हुए 4600 रुपये समन शुल्क वसूला गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि जांच पड़ताल जारी रहेगी।