पंकज की मेहनत से परिसर मे लगा सेनेटाईजर टनल डीएम व एसपी ने किया उद्घाघाटन
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बाराबंकी। शहर के सबसे तेजतर्रार व ईमानदार कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह की मेहनत रंग लाई उनकी कोशिशो से कोतवाली परिसर मे सेनेटाईजर टनल लगवाया गया है। मालूम हो की पुरी दुनिया मे फैले कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी ने कई हजारो लोगों की जान ले चुका है और लाखों लोगों इस बीमारी से ग्रस्त है। वहीं कोतवाल पंकज सिंह ने पुलिसकर्मियों व फरियादियो के लिये कोरोना वायरस से बचने के लिये सेनेटाईजर टनल लगवाया। जिसका जिलाधिकारी ड़ा आदर्श कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी से उद्घाघाटन कराया। जिले में पहली सेनेटाईजर टनल लगा है ये सब कोतवाल पंकज कुमार सिंह की वजह से हो सका है। आपको बताते चले की पंकज सिंह उप्र के कई शहरो मे कोतवाली के प्रभारी रहे चुके है। श्री सिंह जहाँ भी गये अपराधियों मे खौफ मच जाता है और जनपद छौड देते है। पंकज सिंह की जिले मे तैनाती जनता कर्फ्यू के दौरान हुई थी जनता कर्फ्यू के दौरान उन्होंने शहर मे लगातार दौरा कर लोगों से घरों मे रहने की अपील कर रहे थे। उसके बाद पुरे देश मे लाक डाउन की घोषड़ा होने के बाद से अब तक क्षेत्र मे मेहनत कर रहे है। सेनेटाईजर टनल के उद्घाघाटन के दौरान पुलिस के कई आलाधिकारी मौजूद रहे।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स