ट्रक पलटने से एक घायल

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

कोठी, बाराबंकी। शार्टकट रास्ते से मंजिल की दूरी तय कराना एक ट्रक चलाक को मंगलवार महंगा पड़ गया। क्योंकि ट्रक चालक हैदरगढ भिटरिया सम्पर्क मार्ग के बजाए जरौली असन्द्रा सम्पर्क मार्ग से जौनपुर टावर उपकरणों से लदा ट्रक लेकर जा रहा था। जिससे वह शेषपुर जाहिदअली के तालाब पुलिया क्रास करते पलट गया। ट्रक का सामान सड़क पर बिखर गया। जिसमें थाना क्षेत्र के मिर्चिया निवासी छेदन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी बडीकोडर पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं किसी अन्य के हताहत होने की सूचना से इंकार कर रही है।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

Don`t copy text!