बाराबंकी। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान एवं चाइल्ड लाइन 1098 टीम सदस्यों द्वारा रामसनेही घाट के ग्राम भेंदुवा तथा जेठबनी में कोविड-19 के बचाव के लिए मास्क तथा महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड, साबुन आदि सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए देह दूरी का मानक 2 गज दूरी बनाने, हाथों को सेनेटाइज करने तथा बिना कोई आवश्यक कार्य के घर से बाहर न जाने के लिए जागरूक किया। कोविड 19 की जानकारी और सेनेटरी पैड्स देते हुए मलेरिया निरीक्षक डॉ राजेश गौतम ने महिलाओं को बताया कि गंदे कपड़े के इस्तेमाल से महिलाओं को अनेक घातक बीमारी होती है इसलिए प्रत्येक महिलाओं को प्रतिदिन के हिसाब से 1 रूपए बचत कर माह में लगने वाला एक सेनेटरी पैड्स खरीद कर इस्तेमाल करें और अपने आप को स्वस्थ रखें उन्होंने कोविड-19 वायरस के बारे में बताया कि जब कोई बहुत जरूरी कार्य हो तब घर से बाहर जाए, हर व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें हर 20 मिनट पर साबुन से हाथ मुंह धोते रहें मास्क लगाकर रखें जानकारी और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से बचाव है। इस अवसर पर चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, टीम सदस्य पंकज, अखिलेश कुमार, अध्यापिका सरिता गौतम, गुड़िया सिंह आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी