समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने बांटा भोजन पैकेट
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
बाराबंकी। समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मंगलवार को ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप तथा हाईव पर प्रवासी मजदूरों सहित समस्त गरीब तथा लेबर वर्गीय लोगों को लगभग 150 मास्क तथा 300 पूरी सब्जी के लंच पैकेट वितरित किये। इस मौके पर बोलते हुये हर्षित राज ने कहा कि कोरोना जैसी घातक महामारी के कारण हुये इस लॉकडाउन में हम सब का यह दायित्व बनता है कि हम अपने साथ-साथ अपने गरीब भाईयों का भी ध्यान रखें तथा हम सब इस बात का संकल्प ले कि एक भी व्यक्ति भुखमरी का शिकार न हो। यदि एक भी व्यक्ति भूखा सो गया तो ईश्वर हमें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने इसके आगे बड़े मंगल पर बोलते हुये कहा कि कहा कि इस संकट की घड़ी में ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति एक साथ मिलकर सभी न्यूनतम वर्गीय लोगों का ध्यान रखना है और यदि ईश्वर ने हमें सक्षम बनाया है तो हमें आगे आकर और लोगों की जितनी हो सके उतनी मदद करनी चाहिये। इसके बाद उन्होंने बाराबंकी वासियों को प्रथम बड़े मंगल की शुभकामना देते हुये लोगों का हौसला बढ़ाने हेतु दो पंक्तियाँ भी कही- ष्नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। और ईश्वर से प्रार्थना करते हुये कहा कि इस कोरोना महामारी के काल में प्रभु हनुमान जी मानवता की रक्षा करें। इस मौके पर मुख्य रूप से साथी मो० फैज अहमद, एड० हुजैफा खान, पत्रकार अदीब किदवाई ने भी बढ़-चढ़ कर योगदान दिया।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश