पिथौरागढ़। लिपुलेख दर्रे के नजदीक करीब 80 किलोमीटर के लिंक-रोड के उद्घाटन पर भारत से विरोध जताने के कुछ दिन बाद नेपाल ने अब चांगरु में कालापानी के नजदीक आम्र्ड पुलिस फोर्स का आउटपोस्ट बनाया है। नेपाल का आरोप है कि यह सड़क उसके क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। चांगरू गांव भारत से लगती सीमा पर मौजूद है। आउटपोस्ट लिपुलेख दर्रे से 18 किलोमीटर दूर बनाया गया है। एक सूत्र ने बताया कि नेपाल के 25 पुलिसकर्मी हेलिकॉप्टर से चांगरु पहुंचे और पोस्ट बनाया। सूत्रों ने कहा, यह पहली बार है जब नेपाल आम्र्ड पुलिस फोर्स सीमा पर तैनात की गई है। इससे पहले रेग्युलर पुलिस पोस्ट रहा करती थी।
Related Posts