जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़े हैं जमाल कामिल, गुलेसबा पहुंचा रहे राशन सामग्री
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी । वैश्विक महामारी के चलते मार्च माह से पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से आम जनमानस बेहाल है वैश्विक महामारी कोविड-19 का दंश झेल रहे लोगो को, लॉकडाउन अवधि में तमाम स्वयं सेवी संस्थाएँ व समाजसेवी सरकार के कंधे से कंधा मिला कर जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुएं मुहैया करा रही हैं, इसी क्रम में समाजसेवी जमाल कामिल ओर गुलेसबा जो की बाराबंकी जिले के रसूलपुर में रहते है और खुद लगातार गावों में जाकर रोजाना आर्थिक रूप से कमजोर, और असहाय झोपड़ी में रह रहे करीब 100 लोगों को खाद्य सामग्री समेत मास्क और सेनिटाइजर वितरित कर रहे है।
रसूलपुर निवासी जमाल कामिल ओर समाज की सेवा में लगी गुलेसबा जी का कहना है कि नवाबगंज क्षेत्र के कई गावों में ही ऐसे अनेकों मध्यमवर्गीय परिवार हैं जो रोज कमाते खाते थे। लॉकडाउन होने के चलते उनका काम ठप्प हो गया है। इसलिए उनके सामने जीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो गई। इसके बाद में स्वयं उन जरूरत मंद लोगों तक पहुंचकर लोगों को सामग्री दे रहा हूं। कभी दाल, चावल, नमक, तेल, साबुन, मन्जन और फल के पैकेट बनाकर तो कहीं पैदल चल रहे राहगीरों को खाना खिला कर उनके सही सलामत घर पहुंचने की दुआ करता हूं और जब तक लॉक डाउन रहेगा और सभी का प्यार यूं ही बना रहेगा तो यह मुहिम मैं चलाता रहूंगा।जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है दोनों भाई बहन लगातार सेवा में लगे हुए है
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी