प्रियंका गांधी के प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसों की पेशकश पर उठा सियासी तूफान
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
योगी के मंत्री बोले- धोखाधड़ी पर जवाब दें सोनिया गांधी
लखनऊ। कोरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों के बैदल पलयन को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की 1000 बसों की पेशकश को लेकर अब सियासी बवाल जारी है। योगी सरकार ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इस धोखाधड़ी पर सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार का दावा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ऑफिस की तरफ से दी गई लिस्ट में कुछ नंबर मोटरसाइकिल, कार और तिपहिया वाहनों के हैं। कल यूपी सरकार ने प्रियंका की पेशकश मंजूर करते हुए एक चिट्ठी जारी कर बसों की डिटेल मांगी थी। अब योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मैंने प्रारंभिक जांच की और यह सामने आया है कि जिन बसों के लिए उन्होंने (प्रियंका) विवरण भेजा था, उनमें से कई 2-पहिया, ऑटो और तिपहिया गाड़ियां हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस इस धोखाधड़ी को क्यों कर रही है।
Related Posts