अन्न दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है: तहसीलदार उप्र फूड बैंक ने 31वें माह का राशन किया वितरित

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। एहसास द्वारा संचालित उप्र फूड बैंक की बाराबंकी इकाई द्वारा रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के बेसहारा व जरूरतमंद 100 बच्चो, महिलाओं को 31वें माह का राशन बनीकोडर ब्लॉक परिसर में शोसल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए वितरित किया गया। शुक्रवार को अलग अलग समय पर बुलाये गए लाभार्थियों को राशन किट् प्रदान करते हुए तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने कहा कि कोविड 19 की इस गम्भीर समस्या में जरूरतमंद लोगों की भूख मिटाने का कार्य ईश्वरीय है। तहसीलदार ने कहा कि अन्न दान करने से आत्मा को संतुष्टि मिलती है, हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने आस पास ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। चाइल्ड लाइन के निदेशक व बाराबंकी फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने सभी लोगो को मास्क वितरित किया और कोविड-19 से बचने के लिए दो गज देह दूरी बनाए रखने, अपने हाथों को साबुन से धोते रहने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया। शुक्रवार को बनीकोडर ब्लॉक परिसर में 40 लाभार्थियों को तहसीलदार ने अपने कर कमलों से वितरित किया तथा 60 लाभार्थियों को चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा होम डिलीवरी कर लाभार्थियों के घर पहुंचाया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, सदस्य पंकज राना, राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि लोगो द्वारा मुख्य रूप से लाभार्थियों के घर राशन पहुंचाया गया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!