विद्युत पोल से टकराया पुलिस वाहन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। गस्त पर निकली मसौली पुलिस का सरकारी वाहन 33 हजार विद्दुत लाइन के पोल से टकरा गया। उस वक्त लाइन चल रही थी। हादशा इतना भयानक था कि पोल टूट गया उस पर रखा ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया वाहन गहरी खायी में लुढ़क गया। टाटा सूमो वाहन में एक दरोगा के साथ कई लोग सवार थे। जो बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद विद्दुत सप्लाई बाधित है। मसौली थाना के कस्बा त्रिलोकपुर जाने वाला 6 मीटर चैड़ा मुख्य मार्ग बाबू सेठ मार्केट के पास लगे कई पोल जिसकी विद्दुत सप्लाई कई मोबाइल कंपनियों के टावर में सप्लाई के वास्ते लगे है। उसके ऊपर 33 हजार लाइन गुजरी है के पोल से रात्रि करीब 11 बजे जोरदार टक्कर हो गयी। हादशा इतना भयानक था कि पास में सो रहे लोग नींद से जाग कर सहम गये । लोगो के मुताबिक विद्दुत सप्लाई चल रही थी अगर ट्रांसफार्मर में आग लग जाती या विद्दुत तार टूट कर गिर जाता तो मंजर भयानक हो जाता। ईश्वर ने बड़ा हादशा रोक लिया। लोगो ने बताया कि काफी चैड़े सड़क किनारे लगे विद्दुत पोल से वाहन टकराने की कोई वजह नही बनती जरूर चालक की लापरवाही रही होगी। देर रात कई पुलिस की गाड़ियां मौके पर आकर क्रेन की मदद से खाई से वाहन को निकाल कर थाने लाया गया वाहन पर दरोगा राजेश पटेल ने बताया कि हम लोग सुरक्षित है। कोई चोट नही नही आयी।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!