समय आने पर किया जायेगा विरोध: जमनेश

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। शुक्रवार को विकास खण्ड देवां में ब्लॉक अध्यक्ष जमनेश कनौजिया की अगुवाई में पदाधिकारियों की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई। बैठक में जमनेश कनौजिया ने सरकार के 61120 मेट नियुक्त करने के फैसले को अनुचित बताया और कहा कि समय आने पर इसका विरोध किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक महामंत्री रवि वर्मा ने बताया कि हम ग्राम रोजगार सेवकों को प्रतिदिन 200 रुपये मिलते हैं और नियुक्त होने वाले मेट को सरकार ने 320 रुपये प्रतिदिन देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बैठक में जिला सलाहकार रवि प्रताप सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार का प्रवासी मजदूरों को मनरेगा से काम देने के फैसला उचित है परंतु इसके साथसाथ रोजगार सेवकों को अनदेखा किया जाना भी गलत है। बैठक में राजीव यादव, निर्देश कुमार मित्रसेन यादव आदि लोगों ने अपने विचार रखे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!