समाजसेवी ने कहा सेवा से मिलती है आत्म संतुष्टि महर्षि नगर वेलफेयर सोसाइटी लगातार कर रही लोगो की सेवा
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर हर कोई दहशत में है। इस बीमारी से अब तक तमाम लोग अपनी जान गवां चुके है। जबकि भारी तादात मे लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। दहशत का आलम यह कि बाहरी देशों व प्रांतों में रहने वाले लोग इस भयंकर बीमारी व आर्थिक तंगी के कारण अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। यह लोग विपरीत परिस्थितियों में सड़को पर पैदल ही चलकर अपनी घरों की दूरियों को तय कर रहे है। समाजसेवी अशोक शुक्ला ने कहा कि हालांकि सरकार भी इनकी सेवा में लग गईं है। इन लोगो की भूख-प्यास बुझाने के लिए तमाम समाजसेवी संगठन इनकी खाने पीने की व्यवस्था में जुटे हैं। ऐसे लोगो की सेवा करने से आत्म संतुष्टि का आभाष होता है। इसीक्रम में जिले की महर्षि नगर वेलफेयर सोसाइटी लखपेड़ाबाग बाराबंकी द्वारा विगत 10 दिनों से सफेदाबाद में स्थित राजधानी फैमिली ढाबा पर प्रवासी मजदूरों व कामगारों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था कर रही है। जिसमें कमलेश मिश्रा, कैलाश पांडे, एचपी चैबे, अरविंद श्रीवास्तव, श्याम किशोर शुक्ल, शेर सिंह वर्मा, अमित मिश्रा, बृजेश सेक्रेटरी, विजय, अजय अवस्थी, कमलेश वर्मा, श्याम लाल शुक्ला, सूरज शुक्ला आदि लोग विशेष योगदान कर रहे है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी