विद्युत पोल पर फ्यूज जोड़ रहे युवक को लगा करंट, भर्ती

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

 

कोठी बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर शाम विद्युत पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ रहा युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीण आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। असंद्रा थाना क्षेत्र के शीतलपुरवा गांव में हाईटेंशन लाइन के एक विद्युत पोल से फ्यूज डैमेज था। ग्रामीणों का आरोप है कि कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना विभाग को दी गई। लेकिन ठीक नहीं कराया गया। जिससे मंगलवार देर शाम विद्युत कटौती के दौरान क्षेत्र के जरगांवा निवासी मोहम्मद कदीर पुत्र सगीर पोल पर चढ़कर फ्यूज मरम्मत कर रहा था। उसी दौरान सूरजपुर फार्म से विद्युत आपूर्ति चालू होने से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह झुलस गया और पोल के नीचे आ गिरा। यहां मौजूद ग्रामीणों आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसडीओ देवीगंज पीसी यादव ने बताया कि शीतलपुरवा गांव में अवैध तरीके से एक युवक पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। जिसकी चपेट में आने से झुलसा है। क्योंकि विभाग का कर्मचारी नहीं है। जिससे विरुद्ध कार्रवाई की को ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। वहीं विद्युत आपूर्ति ठप होने की बात गलत है।

 

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

 

 

 

Don`t copy text!