हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र के चैबीसी स्थति नेशनल हाइवे पर बीती देर शाम मारपीट करने व लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पीड़ित डीसीएम चालक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाई की माँग की है। वहीं उक्त घटना के पीछे पूर्व में हुई रंजिशन व मारपीट की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक थाना सुबेहा क्षेत्र के पूरे अमान सिंह मजरे रूकनूद्दीनपुर निवासी श्री नरायन पुत्र राम सुरेश तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती मंगलवार को वह अपनी डीसीएम पर गत्ता लोडकर कर जौनपुर से शाहजहांपुर के लिए जा रहे थे। तभी देर शाम उक्त कोतवाली क्षेत्र के चैबसी गांव के निकट नेशनल हाइवे पर पहुंचते ही मौजूद लोगों द्वारा हाइवे पर गाड़ी खड़ी कर जबरन रोक लिया गया। फिर देखते ही देखते मौजूदा दर्जन भर लोगों द्वारा गाड़ी को घेर लिया गया। आरोप है कि हमलावरों द्वारा कंडक्टर ओम नरायन तिवारी को जबरन गाड़ी से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद गाड़ी में रखा चालीस हजार रूपये व कंडक्टर का एंड्रॉयड सैमसंग मोबाइल फोन लूट लिए। तभी हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को देख सभी भाग निकले। वही पीड़ित डीसीएम चालक ने लूटपाट व मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित ने बताया कि लूटपाट व मारपीट करने वालों में रामकिशोर पुत्र रामनरेश, शुभम पुत्र रामकिशोर, हरिशंकर पुत्र रामनरेश, सत्यम पुत्र विजय शंकर, विनोद मिश्र पुत्र हरिशंकर, मनोज पुत्र हरिशंकर, आशुतोष पुत्र हरिशंकर, दिनेश पुत्र हरिशंकर निवासी बसंतपुर मजरे मानपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के अलावा हीरालाल, कल्लू पुत्रगण चिंतामणि निवासी चिलूला सहित करीब आधा दर्जन अज्ञात लोग भी शामिल थे। दोनों ड्राइवर है फिलहाल प्रथम दृष्टया दोनों में रंजिशन विवाद होने की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहनता के साथ जाँच-पड़ताल की जा रही है।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट