बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा कांग्रेस परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में मनरेगा श्रमिकों को 100 दिन की जगह 200 दिन काम दिये जाने तथा उन्हें तत्काल भुगतान किये जाने की साथ ही छोटे व लघु उद्यमियों को ऋण नही बल्कि आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की जोरदार मांग सोशल मीडिया पर लाइव आकर की। उक्त अवसर पर कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के मुखिया से यह भी मांग की जो भी आयकर दाता नही हैं उनकी आर्थिक स्थित को देखते हुए तत्काल रूप से 10,000 रू. उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराये जाने की मांग की। अनुसूचित जाति के महासचिव तनुज पुनिया ने सरकार की निन्दा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब गरीब, पिछड़ा, दलित कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित हैं और उसके आगे अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या तब भाजपा के सामन्तवादी अपराधी उन पर हमला करके उनकी जान ले रहे हैं। यह साबित करता हैं कि भाजपा की सोच गरीब, पिछड़ा, दलित विरोध हैं। सरकार तत्काल प्रदेश में जहां जहां दलित पिछड़ा गरीब पर सामन्तवादियों शक्तियों द्वारा अत्याचार हुआ हैं। उसमें कड़ी कानूनी कार्रवाई करके दोषियों को सजा दिलायें और यदि घटना में किसी की जीवनलीला समाप्त हुई हैं उनके परिवार को 50 लाख रू. की आर्थिक मदद दी जायें।
Related Posts