चोर को पुलिस ने पकड़ा

मसौली बाराबंकी। बुधवार की देर रात्रि बिन्दौरा स्थित देशी शराब की दुकान में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को सेल्समैन की सूचना पर मसौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना पर पहुँचे सीओ रामनगर एसके रॉय एव प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने मौका मुआयना किया तथा चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दौरा चैराहे से कस्बा सहादतगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन सुनील शर्मा और राजेश जयसवाल दुकान बन्द कर चैराहे की ओर टहलने आये थे तभी मौके का फायदा उठाकर थाना क्षेत्र के ही ग्राम गिरदही मजरे हसनापुर निवासी सुरेन्द्र यादव पुत्र केशवराम दुकान का शटर उठाकर शराब चोरी की नीयत से घुस गया। दुकान वापस आये सेल्समैन सुनील शर्मा ने जब शटर के नीचे झांक कर शोर मचाया तभी हड़बड़ाहट में तख्त के कोने से टकराकर घायल हो गया। सेल्समैन की सूचना पर पहुँचे आरक्षी नरेंद्र यादव, प्रमोद सिंह एव पीआरवी पुलिस ने चोर को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सीओ रामनगर सहित प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत, प्रभारी निरीक्षक रामनगर संजय मौर्य ने मौके पर पहुँच कर घटने की जानकारी ली तथा सेल्समैन आदि से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

Don`t copy text!