बाराबंकी। शुक्रवार को विकास खण्ड बंकी के ग्राम पंचायत पडरा व नगर पंचायत बंकी में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क व साबुन, सेनिटाइजर वितरित कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय बताये इस मौके पर नगर पंचायत बंकी के सभासद रामगोपाल निषाद व मोहम्मद शकील उर्फ पुल्लू मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत पण्डरा में सम्मानित व्यक्ति व समाजसेवी अशोक कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए चाइल्ड सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है जिसकी चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं इससे बचने के लिए सभी लोग मुंह पर मास्क लगाये रखें व दो गज की देह दूरी बनाये रखें व अपने हाथों को 20-20 मिनट पर सेनेटाइज करते हैं। वहीं चाइल्ड सदस्य अनिल यादव, प्रदीप कुमार, व अमित कुमार चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी। इस मौके पर सभासद व सम्मानित व्यक्तियों ने चाइल्ड लाइन के कार्यक्रमों की सराहना की।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी