विधुत विभाग की लापरवाही से फूटा जलापूर्ति पाइप 24 घंटे बाद शुरू हुई जलापूर्ति

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व रियाज़ अन्सारी की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)शहर की जलापूर्ति की पाइप लाइन विद्युत विभाग कर्मियों की लापरवाही से फट गई।जलापूर्ति की में पाइप लाइन फट जाने से शहर में लगभग 24 घंटे पानी की जलफूर्ति बन्द रही।नगर पालिका के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद जलापूर्ति बहाल हो सकी।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कजियाना में सुनहरी मस्जिद के निकट विधुत पोल स्थापित होना था विधुत विभाग की टीम ने टेलीफोन के पोल के स्थान पर विधुत पोल लगाने के लिए बिना नगर पालिका के जल कर्मियों के ही खुदाई शुरू करा दी।खुदाई से जलापूर्ति का पाइप फट गया।अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि खुदाई करने के पहले विधुत विभाग को सूचना देना चाहिए।विधुत विभाग की लापरवाही से 24 घंटे तक नगर वासियों को पानी से वंचित होना पड़ा।रविवार को दिन में 1:30 बजे जलापूर्ति बहाल हो सकी।

 

Don`t copy text!