शाइन सिटी के पूर्व कर्मचारी दूसरी कम्पनी बनाकर बाराबंकी में चला रहे गोरखधंधा
शाइन सिटी वा उसके सहयोगियों पर प्रदेश भर में दर्ज है 2500 मुकदमे
कस्टमर को दिखाया जाने वाला लेआउट फर्जी, रेरा में प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन नही
प्रधानमंत्री आवास योजना का झाँसा दे रहा है रॉयल ग्रुप
बाराबंकी। जिले के नवाबगंज तहसील में इन दिनों रॉयल ग्रुप नामक कम्पनी हीरा एन्क्लेव के नाम से प्रोजेक्ट चला रही है। यहाँ पर कृषि योग्य भूमि पर गैरकानूनी तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही है।तथा प्लाटो की गैरकानूनी रूप से रजिस्ट्रियां भी करवाई जा रही है। इस मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी सदर बाराबंकी और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को सबूतों समेत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यह कम्पनी शाइन सिटी की तर्ज पर ही लोगो से धोखाधड़ी कर रही है।गौरतलब है कि शाइन सिटी के ऊपर प्लाट के नाम पर ठगी के प्रदेश भर में 2500 मुकदमे दर्ज है तथा अकेले गोमतीनगर थाने में 150 मुकदमे दर्ज है। संगठन ने बाराबंकी में चल रहे हीरा प्रोजेक्ट तथा उस कम्पनी की मार्केटिंग कर रहे रॉयल ग्रुप के मालिक देवेश श्रीवास्तव पर शाइन सिटी के कर्मचारी होने का आरोप लगाया। हीरा एन्क्लेव नाम का प्रोजेक्ट रेरा में रजिस्टर्ड नही है।रेरा की गाइडलाइन कहती है कि बिना प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन के प्लाट बेचना तो दूर कोई उसका प्रचार प्रसार भी नही कर सकता। वही दूसरी तरफ हीरा एनक्लेव पूरी तरीके से कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर रहा है। जो की पूरी तरीके से गैरकानूनी है। इस प्रोजेक्ट में लोगो को फर्जी लेआउट दिखाकर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट का झांसा देकर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है। और आशियाने का सपना दिखाकर लोगो की जन्दगी भर की गाढ़ी कमाई ठगी जा रही है। रॉयल ग्रुप का आफिस लखनऊ में है।रॉयल ग्रुप के मालिक देवेश श्रीवास्तव पूर्व में शाइन सिटी जैसी फ्रॉड कम्पनी में उच्च पद पर तैनात थे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मण्डल प्रभारी कुंदन वर्मा ने कहा कि हीरा प्रोजेक्ट में किसानों से जमीनी विवाद भी चल रहा है।किसानों को बेवकूफ बना कर उनकी जमीनी हथियाई जा रही है।संगठन के पास शिकायत आने पर हमने एसडीएम से शिकायत की है और प्रोजेक्ट को सीज करने की माँग की है।आगामी एक सप्ताह में ऐसा नही होने पर हम बड़े आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।किसानों, गरीबो, बेरोजागरो और मजदूरों की लड़ाई संगठन की तरफ से जारी रहेगी।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स