मानव संपदा पोर्टल सही कराने की मांग

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

हैदरगढ़, बाराबंकी। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर के जिला उपाध्यक्ष डॉ विवेक कुमार गुप्ता और ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा को दिया गया। जिला उपाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं को रखते हुए मांग की गई कि शासन द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा फीड कराने और उसको शुद्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन विगत करीब 3 माह से मानव संपदा की साइट ठीक ढंग से काम ना करने के कारण शिक्षकों द्वारा अपनी आईडी से लॉगिन नहीं किया जा सकता है और बहुत सारे शिक्षक जो कि मोबाइल ठीक से चला भी नहीं पाते हैं उनके द्वारा भी अपना विवरण न देख पाने के कारण मानव संपदा पोर्टल पर अपना विवरण सही नहीं करा पा रहे हैं इसकी वजह से उनकी समस्याओं को देखते हुए किसी भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई न की जाए। 20 मई के बाद ग्रीष्म अवकाश होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण एवं अन्य विभागीय कार्य के लिए प्रतिकार अवकाश का दिया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर जल्द से जल्द वेतन प्रमाण के लिए वेतन पर्ची निर्गत की जाए जिससे शिक्षकों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। मानव संपदा पोर्टल पर योग्यता में कई योग्यताओं प्रदर्शित ना होने के कारण शिक्षकों के डाटा सही नहीं हो पा रहे हैं इसको भी संशोधन कराया जाए। मानव संपदा पोर्टल पर अंगूठे के निशान के स्थान पर हस्ताक्षर या फिर बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठे के निशान लिए जाए साथ-साथ मान्यता प्राप्त स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों की मांग उठाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की गई की महामारी के कारण भुखमरी से बचाने के लिए विद्यालय प्रबंधन को मान्यता प्राप्त स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को 3 माह का मानदेय नियमानुसार दिलाने हेतु पत्र निर्गत किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करा कर कार्रवाई करने की बात कही गई।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

Don`t copy text!