हैदरगढ़ बाराबंकी। कोरोना महामारी बचने के लिए बचाव को अस्त्र के रूप में अंगीकार करें। यह अत्यंत आवश्यक है। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने नगर के लिल्हौरा वार्ड में लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा मास्क वितरण एवं जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग स्वच्छता से रहें। बिना वजह घर से बाहर ना निकले। बाहर निकलने पर मास्क लगाएं एवं गमछे का प्रयोग करें। इसके साथ ही यह ध्यान रखें कि इस महामारी से लड़ने के लिए व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा अस्त्र है अपना बचाव। लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पियूष मिश्रा ने कहा कि आप लोग एक दूसरे को जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ।बाबा बदले वीर मन्दिर स्थल पर इस दौरान तमाम लोगों को मास्क वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यतीश तिवारी, अखंड प्रताप सिंह ,सत्यम सिंह, साहब दीन यादव, अखिलेश सिंह, अभिषेक गुप्ता, श्यामू सिंह, अशोक कुमार, सुदर्शन रावत ,पिंटू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया गया।