किसान क्रेडिट कार्ड से खेल, हड़पे दो लाख सत्तर हजार रुपये, सीएम से गुहार

बाराबंकी। बैंक के दलालों ने शाखा प्रबंधक से साँठ-गाँठ कर एक किसान से उसके किसान क्रेडिट कार्ड से दो लाख सत्तर हजार रुपये हड़प लिये। पीड़ित किसान की शिकायत पर बैंक दलाल ने किसान को फर्जी चेक सौप दी जिसका भुगतान न होने पर किसान ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कीढ़ीपुरवा मजरे भैसुरिया निवासी पीड़ित किसान राकेश कुमार पुत्र प्यारेलाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र देते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा मरकामऊ के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एव बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासी बैंक दलाल गोविन्द वर्मा पुत्र जय जयराम पर आरोप लगाया है कि कि गत फरवरी माह में केसीसी बनवाने के लिए कागजात जमा किये थे। कुछ दिन बाद गोविन्द वर्मा ने दो विड्राल फार्मो पर हस्ताक्षर कराकर 2 लाख 70 हजार रूपये हड़प लिये। पीड़ित किसान जब बैंक से केसीसी का पैसा निकालने गया तो बैंक से हुए 2 लाख 70 हजार के भुगतान की बात सुनकर पैरो तले से जमीन खिसक गयीं और जब गोविन्द वर्मा से पूछताछ की तो गोविन्द वर्मा ने अपनी पत्नी पूनम वर्मा के नाम से 2 लाख 20 हजार रूपये की चेक दी परन्तु पूनम के खाते में पैसा न होने के कारण चेक निरस्त हो गयी। पीड़ित किसान ने स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगायी परन्तु न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।

Don`t copy text!