बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सफदरगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा सहित जिन्दा कारतूस बरामद किया। थाना सफदरगंज के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह हमराही हेड कॉन्स्टेबल चन्द्र मोहन गस्त पर थे कि चेकिंग दौरान बनौक गांव के निकट से रामपुर कटरा निवासी जुबेर उर्फ अलबेली पुत्र अब्दुल सलाम को रोककर जमातलासी ली तो उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने आमर्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।