मसौली बाराबंकी। नवागत प्रशिक्षु आईएएस खण्ड विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने गुरुवार को आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा के प्राथमिक विद्यालय एव पोषण वाटिका का जायजा लिया और गांव में हुए विकास कार्यो की जानकारी ली। पोषण वाटिका में उगी सब्जी को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांशु पटेल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पोषण वाटिका होनी चाहिए जिससे लोगो को शुद्ध एव पोषक आहार मिल सके। श्री पटेल ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पठन पाठन एव शिक्षा की जानकारी ली। खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यो की जानकारी ली और स्थलीय जायजा लिया। इस मौके पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पँचायत कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जयसवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास पाण्डेय, गोदराज वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रितुराज जयसवाल आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts