अंकुर जैन बने महामंत्री तो उपाध्यक्ष पद पर मो. वसीम

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन व नेतृत्व में जनपद में जिला युवा इकाई का विस्तार किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित युवा जिला अध्यक्ष बृजेश वैश्य के सहयोग से युवा महामंत्री अंकुर जैन, युवा उपाध्यक्ष मो. वसीम, युवा कोषाध्यक्ष इशांत पाठक का मनोनयन किया गया। इस मौके पर 21 व्यपारी संगठन से जुड़े। प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को नगर अध्यक्ष अंकित वैश्य के प्रतिष्ठान पर जिला युवा इकाई का गठन किया गया। इसके बाद सभी को मनोनयन पत्र सौंप कर फूल मालाओ को पहना कर स्वागत किया गया। प्रांतीय मंत्री श्री जैन ने बताया कि इक्कीस नये व्यापारी साथी संगठन से जुडे। जिला वरिष्ठ महामंत्री रविनन खजांची ने कहा कि इस युवा टीम के आने से संगठन को बहुत बल मिलेगा। जिला उपाध्यक्ष मनीष निगम कहा कि व्यापार मंडल(संगठन )जनपद ही नहीं प्रदेश में भी सब जानते है कि इसी संगठन ने सदैव व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ी है। जिला कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने युवा टीम को बधाई देते हुए कहा की हम सब मिलकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।इसी क्रम में जिला महामंत्री हर्ष टंडन ने कहा ऊर्जावान युवा शक्ति के टीम में आने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य ने कहा कि व्यापारियों का पूरा भरोसा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन जी के नेतृत्व में है। युवा महामंत्री अंकुर जैन ने कहा कि प्रदीप कुमार जैन, रविनन खजांची द्वारा लॉकडाउन समय में व्यापारियों के साथ प्रवासी श्रमिकों की जो सेवा की गई और अन्य लोगों को जोड़ा उससे संगठन से जुड़ने की प्रेरणा मिली। इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य गढ़ मौजूद थे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!