श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोरारी को किया जाये गिरफ्तार: अंशुमान यादव

बाराबंकी। भगवत गीता भगवान श्री कृष्ण द्वारा मानवता के लिए मनुष्यों को दिया गया वह सदेश है जिससे इंसान जीवन जीना सीखता है। कथावाचक मोरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की बलराम को दारू पीने वाला राम कथा के प्रवचन में कहा अनेक अशोभनीय टिप्पणी कर यादव समाज के साथ ही साथ हिदू समाज के करोड़ो श्री कृष्ण अनुयाइयों के हिर्दया को दुख पहुचाया है। समाज में वैमनस्यता का जहर घोलने का काम किया है एक तरफ देश करोना से जंग लड़ रहा है देश महामारी से जूझ रहा है तो देश को जोड़ने की कोशिश इस पाखंडी मोरारी द्वारा की जा रही हैं। जिसको लेकर समाजवादी नौजवान सभा राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान सिंह यादव द्वारा जिला अध्यक्ष रामू तिवारी के साथ अयोध्या समाजवादी नौजवान सभा जनपद पदाधिकारियों के साथ अयोध्या अंतर्गत रुदौली थाने में कथावाचक मोरारी बापू पर अपराधिक मामले के रिपोर्ट लिखा जाएगी। समाजवादी नौजवान सभा राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान सिंह यादव द्वारा मांग की गई है कि धर्म की आड़ मे हिदू समाज को बदनाम करने वाले और समाज को विभाजित करने का प्रयास करने के कारण कथावाचक मोरारी पर आजीवन प्रतिबंध लगाए सरकार देश और प्रदेश में हिदूवादी बीजेपी की सरकार है। कतावचक अपराधी को ग्रिफ्तार कर जेल भेजा जाए और उनकी कथा देश व विदेश में प्रतिबंधित किया जाय।

Don`t copy text!