चोरी की बाइक समेत 30 लाख की मार्फीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की बॉइक सहित 30 लाख रूपये कीमत की मार्फीन बरामद की। बरामद बॉइक पाँच दिन पूर्व थाना व कस्बा मसौली से चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सफदरगंज थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक पीके तिवारी, चैकी प्रभारी रामपुर कटरा अशोक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रमोहन के साथ कस्बा रामपुर कटरा चैराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक युवक को रोकने की कोशिश की तो भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दबोच कर जमातलासी ली तो उसके कब्जे से 30 लाख रूपये कीमत की 100 ग्राम मार्फीन बरामद हुई। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सआदतगंज के मोहल्ला नईबस्ती निवासी अकील उर्फ भूरे पुत्र खलील है जो एक शातिर अपराधी है उसने चोरी की बॉइक होने की बात कबूल की। बरामद बॉइक यूपी 32 डीडब्लू 8311 गत 30 मई की रात्रि को कस्बा मसौली निवासी पवन कश्यप पुत्र विजय प्रकाश की चोरी हो गयी थी जो घर बाहर खड़ी थी। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!