पाबंदियों के बावजूद ईरान की सैन्य क्षेत्र में एक और छलांग

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

ईरान पर अमेरिका की ग़ैर-क़ानूनी सख़्त पाबंदियों के बावजूद ईरानी सेना लगातार सैन्य क्षेत्र में एक के बाद एक कामयाबी प्राप्त करती चली जा रही है और अपने दुश्मनों को हैरत में डाल रही है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की हेलीकाप्टर बनाने और उसका नवीनीकरण करने वाली कंपनी “पिन्हा” द्वारा तैयार किए गए 10 सैन्य हेलीकाप्टरों को रविवार के दिन एक भव्य समारोह में ईरानी सेना के हवाले कर दिया गया। इस समारोह में उप रक्षा मंत्री और सशस्त्र बलों वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल क़ासिम तक़ीज़ादे ने कहा कि, छोटे-छोटे पुर्ज़े, उसकी ओवरहालिंग, मरम्मत, प्रशिक्षण और उत्पादन सहित सभी प्रकार के ईरानी हेलीकाप्टरों का निर्माण का कार्य “पिन्हा” कंपनी के कर्तव्यों और मिशनों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने विदेशी कंपनियों पर निर्भरता को पूरी तरह समाप्त करते हुए देश की युवा प्रतिभा पर पूरा भरोसा किया और इन आधुनिक हेलीकाप्टरों को अत्याधुनिक बनाने में सफलता प्राप्त की।

ब्रिगेडियर जनरल क़ासिम तक़ीज़ादे ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी ईरान पर प्रतिबंध लगाकर यह सोचते थे कि ईरान, अन्य क्षेत्रीय एवं दूसरे देशों की तरह उनकी मदद के बिना आगे नहीं बढ़ पाएगा और घुटने टेक देगा, लेकिन हमारे राष्ट्र के महान नेतृत्व और युवाओं के मज़बूत इरादों ने दुश्मन की सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि आज ईरान दुनिया में हेलीकॉप्टर की विभिन्नता के मामले में अग्रणियों मे से एक है। इस समय ईरान के पास विभिन्न प्रकार के पूर्वी और पश्चिमी हेलीकॉप्टर हैं और भी हेलीकॉप्टर की टेक्नोलॉजी के लिए वह दूसरे पर निर्भर नहीं है

Don`t copy text!