मसौली बाराबंकी। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद शहंशाह के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना मसौली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत सहित समस्त पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को कोविड-19 महामारी में पुलिस प्रशासन एव मीडियाकर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिए करोना योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लाक डाउन में प्रशासन के निर्देशों अनुसार मास्क लगाकर ही लोग घर से निकले, बिना जरूरत न घूमे तथा अपनी सुरक्षा स्वयं करें। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो0 अहमद शनशाह ने पुलिस एव मीडिया कर्मियों का सम्मान कर उनकी सेवाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में जो सेवाएं कोरोना वारियर्स की ओर से दी जा रही हैं वह काबिले तारीफ हैं। एसोशियन द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, राजकुमार, गुलाममसुद खान, राजेश पटेल, पन्नालाल सोनी, हेड मुहर्रिर सुरेन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक वर्मा, नूर मोहम्मद, अखिलेश वर्मा, राकेश सैनी, सन्तोष वर्मा, महेन्द्र वर्मा, पिंकू सैनी, सरवर अली, महेन्द्र श्रीवास्तव, विकास चौहान, रामसरन मौर्य सहित पुलिस एव मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मास्क एव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोशियन के संरक्षक हुमायूँ नईम खान, सन्तोष अवस्थी, वीरेंद्र विक्रम सिंह, तौकीर कर्रार, गुलजार वारसी, हारिश शौकत, अरशद वारसी, बादशाह भाई, मो. सुहेब, मो. हनीफ सहित मानवाधिकार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।