बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार जमीनी रंजिश में लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। कोठी थाना क्षेत्र के मल्लहिनपुरवा मजरे अचकामऊ का हैं। गांव निवासी लल्लन व जगजीवन के साथ जमीनी विवाद मामला है। जिस पर कब्जेदारी को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों से लाठी-डंडों के मारपीट में एक पक्ष लल्लन, अनुज, स्नेही, कमलेश व दूसरे पक्ष से जगजीवन, पंचम, वासुदेव, छोटू को चोटे आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चिकित्सा परीक्षा को भेजा है। जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोट आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण उपरांत कार्रवाई होगी।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी