प्रधान ने राजस्व मंत्री से लेखपाल को हटाने की माँग

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

कोठी, बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के कोठी पंचायत का स्थानांतरित लेखपाल की तैनाती से क्षेत्र के राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित हैं। प्रधान ने यह आरोप लगाते हुए राजस्व मंत्री समेत जिले के आलाधिकारियों को पत्र भेजकर लेखपाल को हटाए जाने की मांग की है। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत कोठी प्रधान माहेजबी के पत्र में कहा गया है कि पंचायत में तैनात लेखपाल रामेश्वर का क्षेत्र में लगभग 1 वर्ष से अधिक का समय बीतने को है। जिसका निगरानी समिति की बैठकों में शामिल ना होना, आय प्रमाण पत्र, वरासत समेत अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हिलाहवाली करने के आरोप लगाए हैं। जबकि स्थानांतरित लेखपाल की शह पर पंचायत क्षेत्र की ग्राम समाज व पट्टे की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़ने की बात कही गई है। इस संबंध में लेखपाल रामेश्वर ने बताया कि उनका स्थानांतरण तहसील क्षेत्र के दीनपनाह में हुआ था। लेकिन रिलीफ नहीं किया गया। जबकि यहां सिद्धौर कस्बा के लेखपाल आनंद को तैनाती मिली थी। इस संबंध में हैदरगढ़ एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि क्रोना महामारी से लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव नहीं किया गया। लेकिन अब स्थानांतरित लेखपालों की सूची बनाकर कार्यक्षेत्र बदले जाएंगे।

मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी

Don`t copy text!