भारत को बचाने के लिए अध्यापकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है: सीडीओ

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

देवा शरीफ, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह के संयोजकत्व में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ मेधा रूपम एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह ने प्रतिभाग किया मिशन प्रेरणा के लिए अध्यापकों के अभिमुखीकरण के उद्देश्य से आयोजित। इस सेमिनार में सीडीओ ने अपने वक्तव्य में कहा कि करोना महामारी के कारण बालिकाओं की शिक्षा पर बहुत असर पड़ सकता है। जैसा कि इबोला संक्रमण के चलते दक्षिण अफ्रीका में 6 माह के लॉक डाउन में 25 प्रतिशत ड्रॉपआउट सामने आया ऐसी स्थिति में भारत को बचाने के लिए अध्यापकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अध्यापकों से अपेक्षा की कि बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उनको कोविड-19 से बचाने के लिए समुचित सार्थक प्रयास में लगे रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेमिनार में मिशन प्रेरणा के लगभग सभी प्रश्नों को टच करते हुए उनकी रूपरेखा सभी अध्यापकों के समक्ष रखी। साथ ही अध्यापकों को होने वाली किसी भी समस्या के तत्काल समाधान का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी देवा ने विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक बनाने की कार्य योजना भी अध्यापकों से साझा की सेमिनार में सह संयोजक एआरपी गणित, कमलेश वर्मा एवं एआरपी विज्ञान जय हिंद वर्मा ने भी अपने विचार रखे और विकासखंड देवा को जल्द से जल्द प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में विकासखंड देवा के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

Don`t copy text!