अभाविप ने तैनात किए 236 ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरी प्रत्येक गांव में कोविड-19 महामारी से बचाव में करेंगे निगरानी
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी।ग्रामीण क्षेत्रों को कोरोना महामारी से बचाने एवं जन जागरूकता फैलाने के मकसद से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के प्रत्येक गाँवो में सुरक्षा प्रहरी तैनात किए हैं।प्रदेश के अधिकांश गाँवो में भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक पहुँचे है उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव भी मिले है। जिले में अधिकांश कोरोना हॉटस्पॉट ग्रामीण क्षेत्रों में ही बने है। ऐसे हालात में विद्यार्थी परिषद के ग्राम कोरोना सुरक्षा प्रहरी ग्रामीणों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिले में 236 सुरक्षा प्रहरी तैनात किए गए है।गाँवो में परिषद ने अपने कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में निगरानी समिति भी गठित की है।परिषद के प्रदेश सह मंत्री आकाश पटेल ने बताया कि परिषद के सुरक्षा प्रहरी प्रत्येक गांव में पाँच सदस्यीय निगरानी समिति का नेतृत्व करेंगें, साथ ही प्रवासी मजदूरों व ग्रामीणों को क्वेरेन्टाइन कराने , सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे साथ जी आगे बताते हुए कहा कि सूर्यान्शु शर्मा को ग्राम सुरक्षा प्रहरी अभियान बाराबंकी जिले का जिला प्रमुख बनाया गया है। उन्होने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रभात अवस्थी, अमरदीप वर्मा, सत्यम शुक्ल, सलामु मालिक, महेश मौर्य, निशांत द्विवेदी, अतुल वर्मा, शिवेश शुक्ल, आदित्य श्रीवास्तव सहित 236 कोरोना सुरक्षा प्रहरी नियुक्त किये गए हैं।ये सभी कार्यकर्ता गाँव के स्थानीय चार अन्य लोगो के साथ निगरानी समिति का नेतृत्व करेंगे। इनसेट.. क्या कहते है प्रान्त संगठन मंत्री। अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि बाराबंकी सहित अवध प्रान्त के सभी 15 संगठानात्मक जिलों की 68 तहसीलों के 1500 से अधिक गाँवों में 1689 सुरक्षा प्रहरी तैनात किए गए हैं जो गाँव में व्यापक जन जागरण अभियान चला रहे हैं।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी