दलित गरीब की पत्नी की हालत गंभीर न हुई कार्यवाही न हुआ इलाज मुख्यमंत्री एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजा पुनः स्मरण पत्र

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरत गंज व के वी एस हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने लिया हजारों रुपया, गलत ढंग व लापरवाही से किया ऑपरेशन हालत गंभीर 
पंजीकृत शिकायत वापसी के लिए डाला जा रहा दबाव , घर पर आकर व फोन द्वारा अति गंभीर परिणाम की दी जा रही धमकियां 
बाराबंकी ।  दलित गरीब की पत्नी की हालत गंभीर न हुई कार्यवाही न हुआ इलाज । मुख्यमंत्री एवं संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजा पुनः स्मरण पत्र । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरत गंज व के वी एस हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने लिया  हजारों रुपया । गलत ढंग वा लापरवाही से किया ऑपरेशन , हालत गंभीर । पंजीकृत शिकायत वापसी के लिए डाला जा रहा दबाव , घर पर आकर व फोन द्वारा अति गंभीर परिणाम की दी जा रही धमकियां । बताते चलें थाना व तहसील रामनगर अंतर्गत पोस्ट कन्दरवल कला ग्राम हरसोली निवासी दलित गरीब रामप्रताप गौतम पुत्र नान्हू  गौतम ने विगत 14 : 05 : 2020 को शिकायत पंजीकृत कराई थी  , कि उसकी पत्नी के प्रसव में गलत ढंग व लापरवाही से ऑपरेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरत गंज व के वी एस हॉस्पिटल माती  के डाक्टरों व कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपए लेकर किया गया था । जिससे उसकी पत्नी की हालत गंभीर हो गई  । लेकिन आज तक दोषियों  के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई न ही गरीब की पत्नी का इलाज हुआ । उसकी पत्नी की हालत गंभीर हो गई है , और स्वास्थ विभाग कर्मियों द्वारा घर पर आकर तथा मोबाइल फोन द्वारा दबाव डाला जा रहा है, धमकियां दी जा रही हैं । कहा जा रहा है कि अगर पंजीकृत शिकायत वापस नहीं ली तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे  । जिससे दलित गरीब डरा हुआ है। उसका कहना है कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है  । इसी कारण संबंधित अधिकारियों एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पुनः स्मरण पत्र भेजा है । यदि कोई घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी । यदि पत्नी का इलाज नहीं किया गया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही न हुई तो शीघ्र  ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना देने व भूख हड़ताल करने पर मजबूर होगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी ।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!