कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़े, मंगलवार को 1524 मौतें, इनमें से 1409 महाराष्ट्र में
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने मंगलवार को महाराष्ट्र में मौत का तांडव मचाया। सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक ही दिन में 1409 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस से गई है। इसके साथ ही सारे देश में मंगलवार को रात 10:30 बजे तक 1524 लोगों की मौत कोरोनावायरस के संक्रमण से हो चुकी थी। इसमें दिल्ली और उत्तर प्रदेश का आंकड़ा शामिल नहीं है।
मौतों की यह संख्या इटली स्पेन और अमेरिका की याद दिला रही है. बल्कि उनसे भी कहीं बढ़कर भारत में कोरोना विस्फोट की आशंका को बलवती कर रही है। मंगलवार को भारत में जितनी मौत हुई हैं उतनी पूरे यूरोप में 1 दिन में नहीं हुई. मौतों की यह संख्या देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए चुनौती बनती जा रही है। पिछले कई दिनों से 300 से अधिक मौतें हो रही थी लेकिन आज की संख्या विकराल स्थिति के संकेत दे रही है।
मंगलवार को रात 10.30 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 7666 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इनमें नई दिल्ली और उत्तरप्रदेश का आंकड़ा शामिल नहीं है।
Related Posts