नई दिल्ली। अब व्हाट्सएप यूजर्स आने वाले समय में 4 डिवाइसिस पर एक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप में जल्द ही यूजर्स को अपने अकाउंट को 4 डिवाइसिस में इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि व्हाट्सएप वाई-फाई कनेक्टिविटी के जरिए सभी डिवाइसिस में डाटा सिंक करेगी। व्हाट्सएप के यूजर्स दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और इसी के साथ ही एप्प का साइज भी बढ़ रहा है। आज के दौर में व्हाट्सएप में किसी मैसेज को ढूंढना बड़ा मुश्किल काम हो गया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए व्हाट्सएप में जल्द ही एक और नया फीचर शामिल होने वाला है जो आपको तारीख के हिसाब से मैसेज खोजने में मदद करेगा। इस खास फीचर का नाम सर्च बाय डेट रखा जाएगा। व्हाट्सएप पर सर्च बाय डेट फीचर के जरिए आप तारीख के हिसाब से मेसेज खोज सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा जहां वे अपने हिसाब से तारीख सिलेक्ट करके संबंधित मेसेज देख पाएंगे। आपको बता दें कि इनके अलावा व्हाट्सएप में मल्टीडिवाइस सपॉर्ट, ऑटोमैटिक मेसेज डिलीट, और इन-एप्प ब्राउजर जैसे फीचर्स भी जल्द शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर भी फिलहाल अंडर डिवेलपमेंट में है और इसे जारी करने से पहले कंपनी इसकी टैस्टिंग कर रही है। इस खास फीचर को सबसे पहले आईफोन यूजर्स के लिए लाया जाएगा जिसके बाद इसे एंड्रॉयड डिवाइसिस के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा।