आठ बच्चों की जान बचाने वाले कुंवर दिव्यांश सिंह को सम्मानित किया
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। जनपद के निवासी कुंवर दिव्यांश सिंह जो वर्तमान में हाई स्कूल के छात्र है को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जीवन रक्षा पदक पुरस्कारों (2019) के मंजूरी देने के उपलक्ष्य में सासंद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया। कुंवर दिव्यांश सिंह एक अत्यंत बहादुर छात्र है जिन्होंने पूर्व में भी अनेकों बार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश में जनपद का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्य है कि भारत के अवगत हो कि कुंवर दिव्यांश सिंह ने 31 दिसंबर 2018 को आठ बच्चों को के साथ अपनी 5 वर्षीय बहन की भयानक सांड के चपेट से प्राणों की रक्षा की थी। इस असीम बहादुरीपूर्ण कृत्य को कई सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सबसे प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार-2018, राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2018, महामहिम राज्यपाल महोदय एवं अन्य द्वारा पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा देश के शौर्य पुरस्कार जीवन रक्षा पदक-2019 प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रद्त जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री डॉ. सरजीत सिंह डंग, जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एडवोकेट, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा, दयानन्द बछरावा पी.जी. कालेज के रसायन विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, नवरत्न वर्मा, मकदूमपुर वार्ड निवासी कर्मठ सभासद सुरेन्द्र बहादुर सिंह, लखपेडाबाग वार्ड के सभासद अतुल श्रीवास्तव, अ.भा.दि.क.प. के हाजी सरवर अली रिजवी, इ. रोहित सिंह, इ. अनिल कुमार, रामा विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, राणा प्रताप वेलफेयर सोसाइटी उ.प्र. के महामंत्री चन्द्र बख्स सिंह, कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता समाज नरेन्द्र कुमार वर्मा, इ. राहुल सिंह आदि ने वीर बालक कुंवर दिव्यांश सिंह को सम्मानित करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी