बाराबंकी। समाजवादी पार्टी हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी गौतम रावत ने बीते दिनों हुए थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर में एक ही परिवार में मां-बेटियों सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या से आहत है। मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा आज लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार अपराधों को रोकने में नाकाम सबित हो रही है। मैं बाराबंकी प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। योगी सरकार में लगातार लूट और हत्याओं का सिलसिला जारी है और सरकार व प्रशासन आंख बंद करके हाथ पर हाथ रखे बैठा है। इस मौके पर प्रधान सिपाही लाल यादव, कुल्लुर सिंह, ओपी सिंह, सुमित यादव राजा, विजय सिंह यादव, जमील अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।
सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर