मुंबई । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने लॉकडाउन के बाद से टाइगर के घर पर ही रह रही हैं। इस दौरान वह अपनी फोटो और विडियो भी शेयर करते रहती हैं। अब उनकी नई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इस दौरान दिशा पाटनी से लेकर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और मां आयशा श्रॉफ ने उनकी फोटोज शेयर कीं। इतना ही नहीं आयशा और कृष्णा ने दिशा संग मिलकर टिकटॉक चैलेंज भी किया, जो काफी मजेदार था। दिशा पाटनी ने अपने टिकटॉक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया। इसमें वे टाइगर की मां और बहन के साथ ‘हूज डज बेटर’ चैलेंज लेती नजर आ रही हैं। इन तीनों से एक के बाद एक सवाल किए जा रहे हैं और तीनों हाथों से इशारे करके बता रही हैं कि कौन ऐसा करता है। इस वीडियो में कुछ खास बातें भी जानने को मिलीं, जैसे कि कृष्णा श्रॉफ जल्द ही शादी कर सकती हैं। चैलेंज में एक सवाल किया गया कि कौन पहले शादी कर सकता है और दिशा और आयशा ने कृष्णा की तरफ इशारा किया, फिर कृष्णा ने भी अपनी ओर इशारा करके बात पक्की कर दी। इस टिकटॉक वीडियो के अलावा कृष्णा श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिशा संग वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, वर्कफ्रंट पर दिशा पाटनी पिछली बार फिल्म बागी 3 के आइटम नंबर में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने फिल्म मलंग में काम किया था। इसी साल रिलीज हुई डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में दिशा संग आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू थे और आने वाले समय में दिशा, सलमान खान संग काम करती नजर आएंगी।
Related Posts