दबंग में छीन लिया युवक का मोबाइल! पुलिस प्रशासन मौन ? मामला जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र जैदपुर का ।
मोहिनी शर्मा एडवोकेट संपादक एसएम न्यूज़24टाइम्स
- जैदपुर बाराबंकी एक तरफ जहां देश की जनता लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी एवं भुखमरी की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ दबंग किस्म के व्यक्ति ग्रामीणों पर जुर्म ढां रहे हैं। मामला जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र जैदपुर के ग्राम कोपवा थाना जैदपुर जिला बाराबंकी का है जहां के निवासी धीरज कुमार पुत्र सिरी रामफेर अपनी मां को लेकर मोटरसाइकिल से दवा लेने जा रहा था । तभी गुड्डू पुत्र केसाई निवासी नवाबपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी अपने साथी के साथ आया और युवक को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा युवक ने जब गाली देने से मना किया तो दबंग ने उसके जेब में रखा मोबाइल तथा 100 रुपए निकाल लिया। और कहा कि यहां चले जाओ नहीं तो तुम को मार कर नहरिया में फेंक देंगे। पीड़ित युवक ने बताया कि वही पक्षी के₹600 दूध के चाहता था लॉकडाउन लगाने कारण मजदूरी का काम नहीं किया जिसके कारण वह पैसा दें नहीं पाया और कहा कि जैसा ही काम चलेगा उसका पैसा चुका देंगे पर दबंग अपनी दबंगई के दम पर पीड़ित युवक से मोबाइल और पैसे छीन कर भाग गया और पीड़ित युवक ने कई लोगों से खुशामद की कि उसका मोबाइल दिला दे और कोई दबंग से बात करने को तैयार नहीं है पीड़ित ने किसी तरह से पैसो का बंदोबस्त कर के दबंग को दिया पर दबंग फिर भी उसका मोबाइल हड़पने के चक्कर में लगा हुआ है
इस संबंध जो हमारे संवाददाता ने दबंग से बात की तो उसने कहा हां हमने मोबाइल छीना है हमारे ₹200 बाकी हैं हम उसका मोबाइल है देंगे क्योंकि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है हम रोज़ थाने पर दूध देने आते हैं यदि विपक्षी खाने गया तो साहब उसे उल्टा मारकर बंद कर देंगे । दबंग की बातों से एक बात तो साफ है कि उसके पास कोई राजनीतिक पकड़ है या किसी अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है नहीं तो सो ₹200 के लिए लूट जैसी घटना को अंजाम ना देता देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद कोई अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर दबंग पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देता है या दबंग इसी तरह से लोगों से मोबाइल छीनता रहेगा
मोहिनी शर्मा एडवोकेट संपादक एसएम न्यूज़24टाइम्स