आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग -मोहम्मद शफीक किदवाई आशी, एडवोकेट ने किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत।
अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर, एस0एम0 न्यूज 24
बाराबंकी। मोहम्मद शफीक किदवाई आशी, एडवोकेट ने मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर सुल्तान उल हिन्द हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज रेहमतुल्लाह अलैह की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज 18 इंडिया के एंकर व सी. ई. ओ. के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री किदवई ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि न्यूज 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन को सुल्तान उल हिन्द हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज रेहमतुल्लाह अलैह को आक्रान्ता चिश्ती और अशोभनीय भाषा वीडियो में बोलकर उनकी सख्त तौहीन करते हुए देखा व सुना है जोकि न्यूज 18 इंडिया के वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट पर अपलोड है। ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाजरी देते हैं। एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों अनुयायियों की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है। जिससे भारत समेत दुनिया भर में रोष है। न्यूज 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन व न्यूज 18 इण्डिया के (सी. ई. ओ.) राहुल जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये जिससे देश सौहार्द का माहौल बना रहे।
अब्दुल मुईद
सिटी रिपोर्टर, एस0एम0 न्यूज 24