एबीएसए ने की मिशन प्रेरणा पर चर्चा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने मिशन प्रेरणा पर एक बेबीनार का आयोजन कर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन शिक्षा पर चर्चा करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विद्यालयों में किस प्रकार कार्य करना है जिनपर कार्ययोजना को साझा किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने बेबीनार में संवाद साझा करते हुए लॉकडाउन ध् अनलॉक में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई में कोई अड़चन न आएं, इसके लिए शासन द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला, यू ट्यूब, आकाशवाणी, दूरदर्शन के जरिये शिक्षा को प्रभावी बनाया जाय। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तरीय, शिक्षकों, अभिभावक और छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्रों को शिक्षण सामग्री पोस्ट कर शिक्षण कार्य किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप ब्लाक के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में व्हाट्सएप ग्रुप पर पढ़ाई की जानकारी दी। एसआरजी अवधेश पांडे ने मिशन प्रेरणा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु पर प्रकाश डालते हुए आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षक संग्रह माड्यूल के अनुप्रयोग बारे में विस्तार से चर्चा की तथा प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका के महत्व को स्पष्ट करते हुए इसका किस प्रकार बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार के लिए प्रयोग करना है इसकी भी विस्तृत जानकारी दी। श्री पाण्डेय ने शिक्षा सहायक के रूप में विकसित दीक्षा एप के प्रयोग की समीक्षा की।. बेबीनार में एसआरपी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एआरपीगण विवेक कुमार गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप, सचिन वर्मा, केआरपीगण श्रीमती शिल्पी वर्मा, एकता मिश्रा, गरिमा एवं श्री सुभाष चंद्र, सनातन शुक्ला, अनीता भारती, रचिता देवी, अमृता श्रीवास्तव, शुची द्विवेदी, जमाल अहमद खान, अतुल श्रीवास्तव, कायनात फातिमा, कल्पना रावत, ममता प्रियदर्शनी, रिषा राजपाल आदि संकुल शिक्षकों ने भी प्रतिभाग करते हुए अपने सुझावों को भी साझा किया।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

Don`t copy text!