बाराबंकी। भारत चीन सीमा गलवान घाटी में चीनी सेना ने देश के 20 निहत्थे जांबाज सैनिको को मौत के घाट उतार दिया तथा 76 सैनिक जख्मी है इस दर्दनाक घटना से कांग्रेस परिवार के साथ पूरा देश दुखी ही नही आवाम में चीन के प्रति आक्रोश है ऐसी अमानवीय तथा दर्दनाक घटना की हम कडे शब्दो में निन्दा करते है। ऐसे नाजुक समय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने अपना जन्म दिन न मनाये जाने तथा अमर शहीद देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिको के सम्मान में कांग्रेस परिवार को केक न काटने, जश्न न मनाये जाने कि निर्देश देकर कहा है कि प्रत्येक विकास खण्ड में कांग्रेस परिवार के नेता कार्यकर्ता जाकर शहीद सैनिको के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करे। उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के महासचिव तनुज पुनिया ने शुक्रवार को सांसद पीएल पुनिया के ओवरी आवास तथा कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने विकास खण्ड देवा में बरेठी चैराहे पर गलवान घाटी में हुये शहीदो को श्रद्धांजलि देने से पूर्व कांग्रेसजनो के बीच राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कही। आज जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में कांग्रेस परिवार के सदस्यो ने सामूहिक रूप से शोक सभा मनाकर शहीदो को श्रद्धांजलि और चीन की धोखेबाजी, कायराना हरकत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर सांसद आवास पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा के साथ गलवान घाटी के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात तनुज पुनिया ने विकास खण्ड त्रिवेदीगंज पहुँचकर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल पाण्डेय तथा कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी तथा आवाम को कोरोना महामारी के चलते मास्क वितरण किया।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट