भारत ने दिखा दिया कि वो चीन के रवैये के आगे झुकेगा नहीं

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

ऐप बैन पर अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बाद निकी हेली ने की प्रशंसा

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा चीन की 59 मोबाइल ऐप्स को बैन करने के सख्त फैसले का अमेरिका में जमकर स्वागत हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि रह चुकीं भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली ने भी प्रशंसा की है। निकी हेली ने ट्वीट में लिखा कि भारत ने 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया, ये जानकर खुशी हुई। इनमें टिकटॉक भी था, जो भारत में बड़ा मार्केट रखती है। निकी हेली ने आगे लिखा कि भारत लगातार दिखा रहा है कि वह चीन के आक्रामक रवैये के आगे झुकने वाला नहीं है।

निकी हेली से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी इस मसले पर बयान दे चुके हैं। पोम्पियो ने कहा था कि भारत का फैसला स्वागत योग्य है, क्योंकि ये ऐप्स सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा हैं। और भारत ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है। भारत के द्वारा ऐप्स बैन किए जाने के कुछ वक्त बाद अमेरिका ने भी चीन की दो कंपनियों पर बैन लगा दिया। अमेरिका ने हुवावेई के अलावा एक और कंपनी को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बताया और किसी भी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से इन्हें दूर कर दिया।

Don`t copy text!