बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त सड़कों पर हुआ जलभराव नगर का पूरे मियां वार्ड बना टापू
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली क्षेत्र में बारिश का सितम जारी है।तेज़ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।सड़कों पर जलभराव हो गया।नगर का एक वार्ड टापू बन गया।
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।रूदौली भेलसर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का निर्माण न होने से भेलसर जाने वालो को सख्त कठिनाई हो रही है।कच्ची मिट्टी से सर्विस रोड पर दलदल हो गया है।बाइक सवार चोटहिल हो रहे हैं।रूदौली रौज़ागाँव रोड पर भी कई स्थानों पर गढ्ढे हो गए हैं जिसमें जलभराव हो जाने से चार पहिया वाहन तो दूसरों पर छींटे उड़ाकर निकल जाता है लेकिन बाइक व सायकिल सवारों को सख्त कठिनाई हो रही है।नगर के पूरे मियां वार्ड में स्थित तालाब के आंशिक भाग पर आबादी हो जाने से वार्ड में स्थित मकान व क़ब्रिस्तान पानी मे डूब गए हैं।बताते हैं कि अगर पूर्व में जलनिकासी हेतु नाला न बना होता स्थिति भयावह हो जाती।यही हाल भेलसर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग का है बारिश में सर्विस रोड व ब्रिज के नीचे जलभराव हो जाने से लोगों का चलना दूभर हो गया है।नगर के मो0 शारिक उस्मानी,ग़ुलाम अंसारी,सालिम उसमानी,सत्य प्रकाश यादव,तारिक़ रूदौलवी,शकील अहमद अंसारी व अतीक़ सिद्दीकी,शरीफ़ असलम आदि लोगो ने तत्काल रूदौली से भेलसर जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त कराने की मांग की है।