टिड्डियों का जनपद में दस्तक, लोगों ने ताली-थाली बजाकर भगाया

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डियों का दल रविवार दोपहर देखने को मिला। लोगो ने भारी संख्या में टिड्डियों को देखकर काफी परेशान दिखे। इनको भगाने के लिए लोगो ने ताली, थाली ढोल बजाकर भगाने की कोशिश की। साथ ही किसानों ने भी अपनी फसल को बचाने के लिए खेत मे खड़े होकर ताली-थाली व आवाज देकर टिड्डियों को आगे भागने का प्रयास किया। भारी संख्या में टिड्डियों का झुंड ने किसानों की फसल को निवाला बना लिया। टिड्डी दल रविवार की दोपहर लखनऊ होते हुए जिले की सीमा में प्रवेश किया। यह टिड्डियों का दाल पेड़ पौधों के साथ फसलों को तबाह करते हुए अयोध्या की बढ़ गया। वही जिला प्रशासन भी पूरी तरहा से अलर्ट देखने को मिला। जानकारी के अनुसार टिड्डी दल लखनऊ कल्याणपुर के जंगल में दोपहर 2 बजे के आसपास देखा गया था। जो कल्याणपुर के मकानों पर झुंडों में था। कल्याणपुर जंगल के किनारे बॉर्डर के घरों की छतों पर भी बहुतायत में झुंड थे। लखनऊ के सीमावर्ती इलाकों के गांवों गढ़ी छतेहना, सफेदाबाद, गदिया, बंकी, देवा के आप पास गांवों से गुजरता हुआ टिड्डी दल शहर सीमा पीर बटावन को छूता हुआ मसौली, हरख ब्लाक के गांवों से होता हुआ रामसनेहीघाट सीमा की ओर बढ़ गया। मसौली, भयारा, बड़ा गांव, नेवला स्थित आम की बागों को टिड्डी दल ने नुकसान पहुँचाया है। टिड्डि दल के बाराबंकी पहुँचने के बाद रामसनेहीघाट तहसील की ओर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसको लेकर रामसनेहीघाट तहसील प्रशासन ने एलर्ट जारी किया है और सभी ग्राम प्रधानों के साथ समस्त ग्रामीणों से प्रशासन ने अपील है। मसौली संवाददाता के अनुसार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे पहुँचे टिड्डियों के दल ने किसानों को सकते में डाल दिया फसलो को बचाने के लिए किसान थाली, पीपो एवं ढोल बजाकर टिड्डियों को खदेड़ा तब तक कई किसानों की फसलो को टिड्डियों ने अपना निवाला बना लिया। करन्द, नेवल करण्डा होते हुए मसौली टिड्डी का दल पहुंचा। इसके बाद मलौली होते हुए सिरौलीगौसपुर की ओर निकल गया। मसौली और बड़ागांव के लेखपाल धर्मानन्द बताते है कि टिड्डी का दल मसौली भी पहुंच गया है। जिसके बचाव के लिए किसानों, ग्राम प्रधान सहित लोगों से आदि अपील करते हुए कहा कि थाली बजाकर शोर मचाकर टिड्डियो से बचा जा सकता है। जो भी किसानों का नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जायेगा।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!