मसौली बाराबंकी। बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जावी किदवई व सदरुद्दीनपुर, सुशील ने दुरा ग्राम के लोगो को माॅस्क दिया और सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई। बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक लोगो पुलिस सहित 200 लोगों को माॅंस्क एवं 100 सैनिटाइजर निःशुल्क वितरण किया गया है। जावी किदवई ने अपील करते हुए कहा कि लोगो कोरोनावायरस से बचने के लिए हम लोगों को सुरक्षित रखने के जागरुकता की जरूरत है। जिसमें हम लोगों को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। बिना काम के घरों से बाहर न निकले यादि निकलते ही है तो मंस्क लगा कर निकले इसके अलावा समय समय पर सैनिटाइजर भी करते रहे। जिसके लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री हम सब लोगों से अपील भी करते है।जिसको सफल बनाने के लिए हम सभी को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। इस मौके पर फराज किदवई, चैधरी फैजान अली, चैधरी असद सिद्दीकी, अयाज आफताब मौजूद थे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।