लातेहार बालूमाथ में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए बालूमाथ अंचलाधिकारी रवि कुमार ने मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट पर प्रतिबंध लगा दिया है अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कल मंगलवार को किसी भी तरह का फल सब्जी मुर्गा अंडा समेत हाट बाजार में लगने वाले कोई भी दुकान नहीं लगाया जाएगा तथा कल के बाद से फल एवं सब्जी जो बालूमाथ सड़क के किनारे बेची जाती है उसे भी हटाते हुए बुधवार से हाई स्कूल के मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि मंगलवार से एक धावक दस्ता का गठन किया गया है जो बालूमाथ के विभिन्न बाजार चौक चौराहों का निरीक्षण करते रहेंगे तथा जहां भी लोग बिना माँक्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मिलेंगे उन्हें तुरंत जुर्माना काटा जाएगा ज्ञात हो कि 2 दिनों पूर्व 3 मवेशी लदा ट्रक पकड़ा गया था जिसमें एक चालाक कोरोना पॉजिटिव आया है उसके बाद बालूमाथ थाना को सील कर दिया गया है वही थाना एवं अस्पताल को सैनिटाइजर की गई है चालक के कोरोनावायरस बालूमाथ के लगभग 40 पुलिसकर्मियों का करोना सैंपल ली गई है वही ट्रकों को पकड़ने वाले ग्रामीण एवं मीडिया कर्मियों की भी करोना जाच की गई है
Related Posts